विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुस्साई भीड़ ने कई घरों को लगाई आग, तीन की मौत, 14 गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुस्साई भीड़ ने कई घरों को लगाई आग, तीन की मौत, 14 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत पढ़ने वाले अजितपुर गांव में बीती 9 जनवरी से लापता एक युवक का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने कई घरों में आग लगा दी। इस आगजनी में तीन लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने सुबह तक 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही करीब 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुजफ्फरपुर के अजितपुर गांव की घटना में झुग्गियों में जब आग लगाई जा रही थी तब संबंधित थाने के पुलिस वाले वहां पहुंचे, लेकिन भीड़ को देखकर गांव में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

बताया जा रहा है कि इलाके के डीएसपी दल बल के साथ मौजूद थे लेकिन, उग्र भीड़ की हिंसा का निशाना न बनना पड़े, इसलिए गांव में प्रवेश नहीं किया।

जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गांव पर निगरानी के लिए 400 पुलिस वाले लगा दिए गए हैं, इसमें 40 अधिकारी भी शामिल हैं।

सरैया थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि बीती 9 जनवरी से लापता कमल साहनी के 19 साल के बेटे भारतेंदु कुमार का शव इस मामले में आरोपी विक्की के घर के नजदीक से बरामद होने से गुस्साए लोगों ने आरोपी सहित कई घरों में आग लगा दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मुजफ्फरपुर, आगजनी, अजितपुर, Bihar, Muzzafapur, Arson