गोवा:
गोवा के बेतुल इलाके में दो लड़कों को भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की। मोबाइल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों को किस तरह बिना कपड़ों के सड़क पर भगाया जा रहा है और कुछ बाइक सवार उनकी डंडों से पिटाई कर रहे हैं।
इन दोनों युवकों पर विदेश सैलानियों के सामान समेत मोबाइल फोन को चुराने का आरोप लगा है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन्हें सफाई देने के लिए बुलाया और वहीं से इन लोगों ने दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर इनकी पिटाई का आरोप है। यह घटना 22 मई की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा, गोवा में अपराध, भीड़ ने लड़कों को पीटा, कैमरे में कैद, लड़कों को नग्न करके पीटा, Goa, Goa Crime, Goa Mob Justice, Caught In Camra