विज्ञापन

कल्याण में MNS नेता का हंगामा, गेमिंग जोन कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दी धमकी

जानकारी के अनुसार, उल्हास भोईर इस बात से नाराज़ थे कि स्कूली बच्चे घर से पैसे चुराकर गेमिंग ज़ोन में खेलने आ रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में गेमिंग जोन में दिखाई दिया, तो वह ज़ोन को तोड़ देंगे.

कल्याण में MNS नेता का हंगामा, गेमिंग जोन कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दी धमकी
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता उल्हास भोईर का गेमिंग जोन कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है.
  • उल्हास भोईर ने स्कूली बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म में गेमिंग जोन में आने पर ज़ोन तोड़ने की चेतावनी दी थी.
  • घटना के दौरान जब कर्मचारी ने उल्हास भोईर से सवाल किया तो उन्होंने गुस्से में आकर थप्पड़ मार दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई से सटे कल्याण में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पदाधिकारी द्वारा एक गेमिंग जोन कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में मनसे के नेता उल्हास भोईर को कर्मचारी को धमकाते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.

जानकारी के अनुसार, उल्हास भोईर इस बात से नाराज़ थे कि स्कूली बच्चे घर से पैसे चुराकर गेमिंग ज़ोन में खेलने आ रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में गेमिंग जोन में दिखाई दिया, तो वह ज़ोन को तोड़ देंगे.

घटना के दौरान जब गेमिंग ज़ोन कर्मचारी ने भोईर से कहा, “मैं क्या करूँ?”, तो नेता भड़क उठे और उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना ने स्थानीय स्तर पर विवाद को जन्म दे दिया है और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

मनसे नेता उल्हास भोईर ने बाद में बयान दिया कि उन्होंने केवल चेतावनी दी थी, लेकिन कर्मचारी के जवाब ने उन्हें नाराज़ कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com