विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

संग्रहालय के लिए बनाई जा रही देवी-देवताओं की मूर्तियों को बदमाशों ने तोड़ा, मामला दर्ज

 कर्नाटक (Karnataka) के अर्सीकेरे क्षेत्र के पास मालेकल तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) परिसर में संग्रहालय (Museum) के लिए बनाई जा रही देवी-देवताओं की मूर्तियों को कथित रूप से बदमाशों ने तोड़ दिया.

संग्रहालय के लिए बनाई जा रही देवी-देवताओं की मूर्तियों को बदमाशों ने तोड़ा, मामला दर्ज
अर्सीकेरे ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. 
हासन:

 कर्नाटक (Karnataka) के अर्सीकेरे क्षेत्र के पास मालेकल तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) परिसर में संग्रहालय (Museum) के लिए बनाई जा रही देवी-देवताओं की मूर्तियों को कथित रूप से बदमाशों ने तोड़ दिया.  पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  घटना सोमवार की बताई जा रही है जिसके बाद आसपास के इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. पुलिस ने बताया कि जिन मूर्तियों को बदमाशों ने तोड़ा उनमें से अधिकतर का काम अंतिम चरण में था. 

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और अर्सीकेरे के स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. हासन के पुलिस अधीक्षक आर श्रीनिवास गौड़ा और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आदेश दिया है. अधीक्षक ने कहा कि अर्सीकेरे ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे मथुरा में पटरी से उतरे, एक दूसरे पर चढ़े कोच, 15 ट्रेनों के रूट पर असर
संग्रहालय के लिए बनाई जा रही देवी-देवताओं की मूर्तियों को बदमाशों ने तोड़ा, मामला दर्ज
एस सिद्धार्थ के निर्देश पर वंचित समाज के बच्चों के विशेष हितों के मद्देनज़र 998 विद्यालयों को संविलियन से मुक्ति
Next Article
एस सिद्धार्थ के निर्देश पर वंचित समाज के बच्चों के विशेष हितों के मद्देनज़र 998 विद्यालयों को संविलियन से मुक्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com