दिल्ली में एक बार फिर चलती गाड़ी में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुकंदपुर इलाके की है, जहां तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया।
पुलिस ने भलस्वा डेयरी इलाके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मुकुंदपुर इलाके में तीन लोगों ने पीड़िता को फोन कर धमकी दी कि अगर वह घर से बाहर नहीं आएगी, तो उसके परिवार की हत्या कर दी जाएगी। पीड़िता घबराकर जैसे ही घर से बाहर आई, आरोपियों ने उसे कार में खींच लिया और फरार हो गए।
आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी और कार का नंबर पुलिस को दिया। पुलिस ने भलस्वा डेयरी के पास आरोपियों को पकड़ लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं