मुरादाबाद:
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के संभल इलाके में एक नाबालिग लड़की को छेड़छाड़ करने के विरोध में जला देने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की 85 फीसदी तक जल चुकी है।
आरोप के मुताबिक, पीड़ित लड़की के साथ तीन आरोपी छेड़छाड़ कर रहे थे और जब उसने विरोध की कोशिश की तो मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी गई, जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि मामले दर्ज करने के बाद अब तक तीनों में से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
आरोप के मुताबिक, पीड़ित लड़की के साथ तीन आरोपी छेड़छाड़ कर रहे थे और जब उसने विरोध की कोशिश की तो मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी गई, जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि मामले दर्ज करने के बाद अब तक तीनों में से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुरादाबाद, लड़की से छेड़छाड़, लड़की को जलाया, जिंदा जलाया, Moradabad, Molestation With Girl, Burnt Alive