देशभर में फंसे पश्चिम बंगाल (West Bengal Labours) के मजदूरों व अन्य कामगारों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्रेनों के संबंध में जानकारी दी गई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के गृह सचिव ने ट्वीट कर रेलवे पर गलत जानकारी देने और गुमराह करने का आरोप लगाया. मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया था कि भारतीय रेलवे ने फंसे हुए लोगों के लिए अभी तक 300 से ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं. ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और ओडिशा में चलाई गई हैं.
रेल मंत्रालय ने बताया कि पश्चिम बंगाल से केवल दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मिली है, एक अजमेर शरीफ से और दूसरी एरनाकुलम से. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निवेदन के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने दो ट्रेनें पंजाब से, दो तमिलनाडु से, तीन कर्नाटक से और एक ट्रेन तेलंगाना से चलाए जाने को स्वीकृति दी है.
Ministry of Railways tweet is misleading and incorrect. All the trains mentioned in their tweet were approved and communicated to the concerned States on 8 May( yesterday) or before, no new decision in this regard has been taken today. Further decisions to follow in due course. https://t.co/Z1OylX4we5
— Home Secretary - Govt. of West Bengal (@HomeSecretaryWB) May 9, 2020
मंत्रालय ने आगे जानकारी दी कि बंगाल की ओर से महाराष्ट्र से ट्रेन चलाए जाने की अनुमति नहीं मिली है. पश्चिम बंगाल में 16 ट्रेनें भेजने की जरूरत है और अभी 6 ट्रेनों के संचालन की मंजूरी लंबित है. भारतीय रेलवे द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद बंगाल के गृह सचिव ने ट्वीट करते हुए मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी का खंडन किया. उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय के ट्वीट गलत और गुमराह करने वाले हैं.
गृह सचिव ने कहा कि ट्वीट में बताई गईं सभी ट्रेनों को संचालन की मंजूरी दी जा चुकी है. इस संबंध में आज (शनिवार) कोई फैसला नहीं किया गया है. अग्रिम फैसले आगे की कार्यवाही के बाद लिए जाएंगे.
बताते चलें कि प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर चल रही तकरार ने राज्य में कोविड-19 संकट को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान को और ज्यादा बढ़ा दिया है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने शाह को अपने आरोप साबित करने या माफी मांगने को भी कहा. इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार सिर्फ एक खास समुदाय के लोगों को वापस लाने की व्यवस्था कर रही है.
VIDEO: औरंगाबाद के पास बड़ा रेल हादसा, मजदूरों के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं