
प्रतीकात्मक तस्वीर...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरक्षा कारणों से गृह मंत्रालय वाई-फाई की अनुमति नहीं दे रहा- अधिकारी
गृह, कार्मिक मंत्रालय, वित्त मंत्रालय के दफ्तर नॉर्थ ब्लॉक में हैं
उसी इमारत में वित्त मंत्रालय के कार्यालयों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है.
डीओपीटी के नवनियुक्त संयुक्त सचिव श्रीनिवास रामास्वामी कटिकिठाला की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक बैठक में यह मुद्दा उठा. ई-कार्यालय या दफ्तर के कामकाज का कंप्यूटरीकरण करने के तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी.
बैठक में गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी श्रीनिवास ने डीओपीटी के कार्यालयों में वाई-फाई नेटवर्क सुविधा की उपलब्धता के बारे में पूछा था.
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के एक अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा कारणों से इस दफ्तर में गृह मंत्रालय वाई-फाई की अनुमति नहीं दे रहा'. हालांकि यह बात भी संज्ञान में लाई गई कि इसी इमारत में वित्त मंत्रालय को वाई-फाई के उपयोग की इजाजत है. गृह मंत्रालय, कार्मिक मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के दफ्तर नॉर्थ ब्लॉक में हैं.
संयुक्त सचिव ने वित्त मंत्रालय और एनआईसी में संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे को देखने और डीओपीटी में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए वाई-फाई या वायरलेस नेटवर्क के इस्तेमाल के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श करने को कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं