जेल की कोठरी में सह-आरोपियों से मिलने के लिए मंत्री सत्येंद्र जैन ने पद का 'दुरुपयोग' किया : सूत्र

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए जैन उसी मामले में सह-आरोपियों के साथ अपने कमरे में अक्सर मुलाकात करते थे, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया है. "

जेल की कोठरी में सह-आरोपियों से मिलने के लिए मंत्री सत्येंद्र जैन ने पद का 'दुरुपयोग' किया : सूत्र

जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा गठित एक जांच समिति ने पाया है कि जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने आधिकारिक पद का ‘‘दुरुपयोग'' किया और धनशोधन के मामले में सह-आरोपियों से तिहाड़ जेल की अपनी कोठरी में मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. जैन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के गृह, कानून और सतर्कता विभागों के प्रधान सचिवों की सदस्यता वाली समिति की रिपोर्ट में जैन के साथ तत्कालीन महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल की ‘‘मिलीभगत'' का उल्लेख किया गया है.

जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट के निष्कर्षों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) या गोयल ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. समिति ने जैन को ‘‘अति विशिष्ट व्यक्ति की तरह सुविधाएं'' देने के लिए गोयल के खिलाफ ‘‘विभागीय कार्यवाही'' की सिफारिश भी की है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए जैन उसी मामले में सह-आरोपियों के साथ अपने कमरे में अक्सर मुलाकात करते थे, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इन सह-आरोपियों में वैभव जैन और अंकुश जैन के अलावा संजय गुप्ता और रमन भूरारिया शामिल हैं. गुप्ता एवं भूरारिया प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर अन्य मामलों में आरोपी हैं.''

इसमें कहा गया है कि जैन की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने नियमों का ‘‘घोर उल्लंघन'' कर और तत्कालीन महानिदेशक (कारागार) और तिहाड़ जेल अधीक्षक अजीत कुमार सहित वरिष्ठ जेल अधिकारियों की ‘‘मिलीभगत'' के साथ ‘‘अक्सर'' उनसे जेल में मुलाकात की.

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाने के बाद गोयल का तबादला कर दिया गया था. कुमार को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल प्राधिकारियों ने तिहाड़ जेल के पांच कैदियों पर जैन को ‘‘विशेष सेवाएं'' देने के लिए ‘‘दबाव'' डाला था. इन कैदियों में रिंकू नाम का वह कैदी भी शामिल है, जिसे कथित वीडियो में जैन की मालिश करते देखा गया था.

ईडी ने अदालत में कहा था कि जैन के साथ जेल में ‘‘विशेष व्यवहार'' किया जा रहा है, जिसके बाद पिछले महीने समिति का गठन किया गया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- "हिंदू आम तौर पर दंगों में शामिल नहीं होते" , NDTV से बोले हिमंत बिस्वा सरमा
-- "राहुल गांधी ग्लैमरस हैं, लेकिम सद्दाम हुसैन की तरह दिखते हैं" - CM हिमंत बिस्व



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)