विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

सेना आज कोई सही विकल्प नहीं : पूर्व सेना प्रमुख वेद प्रकाश मलिक

सेना आज कोई सही विकल्प नहीं : पूर्व सेना प्रमुख वेद प्रकाश मलिक
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक
कानाकोना (गोवा):  एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) पर चल रही बहस के बीच पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक ने कहा कि अब सेना ‘‘कोई सही विकल्प’’ नहीं रह गई है.

शुक्रवार से शुरू हुए ‘‘इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव’’ में पूर्ण सत्र के दौरान मलिक ने कहा कि अपनी पूरी सेवा के दौरान हमेशा से मेरा यही मानना था कि एक सैनिक बहुत अहम होता है. हमें सैनिकों का ध्यान रखना चाहिए.’’ करगिल युद्ध के दौरान सेना प्रमुख रहे मलिक ने कहा कि यह सेना के पद और फाइल में इसके गुणात्मक तथा मात्रात्मक रूप से कमजोर पड़ने में झलकता है.

उन्होंने कहा कि सेना के गौरव, दर्जे को दूर रखने तथा करियर को अनाकषर्क बनाने से आज यह कोई सही विकल्प नहीं रह गई है. मेरा मानना है कि यह ना तो सेना और ना ही देश के लिए अच्छा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक रैंक एक पेंशन, ओआरओपी, OROP, One Rank One Pension, Ved Prakash Malik, वेद प्रकाश मलिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com