विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

कैराना से हिन्दुओं का पलायन तुष्टिकरण का नतीजा : योगी आदित्‍यनाथ

कैराना से हिन्दुओं का पलायन तुष्टिकरण का नतीजा : योगी आदित्‍यनाथ
प्रतापगढ: भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने आज आरोप लगाया कि कैराना से हिन्दुओं का पलायन तुष्टिकरण का नतीजा है।

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए योगी ने पत्रकारों से कहा, 'कैराना के लिए पूर्व और वर्तमान सरकार दोषी है। वहां से हिन्दुओं का पलायन छद्म धर्मनिरपेक्षता और तुष्टिकरण का परिणाम है। हिन्दुओं की आबादी जो कभी 68 प्रतिशत हुआ करती थी, अब घटकर मात्र आठ प्रतिशत रह गई है।'

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने से जुडे़ एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा, 'मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं। मैं एक मिशन के तहत कार्य कर रहा हूं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, योगी आदित्यनाथ, कैराना, हिंदुओं का पलायन, तुष्टिकरण, BJP, Yogi Adityanath, Kairana, Kairana Hindu Migration, Appeasement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com