विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

मिग-29के नेवी में शामिल, बोइंग पी8आई विमान भी होंगे शामिल

मिग-29के नेवी में शामिल, बोइंग पी8आई विमान भी होंगे शामिल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिग-29के लड़ाकू विमान किसी भी जंग के लिए अब तैयार हैं। शनिवार को इन्हें विधिवत नेवी में शामिल कर लिया गया। एयरकाफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य के आने के बाद यह उसी से उड़ान भरने लगेगा।
पणजी: मिग-29के लड़ाकू विमान किसी भी जंग के लिए अब तैयार हैं। शनिवार को इन्हें विधिवत नेवी में शामिल कर लिया गया।

एयरकाफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य के आने के बाद यह उसी से उड़ान भरने लगेगा।

इनके अलावा, भारतीय नौसेना इस साल अपने बल में बोइंग पी-8 आई को भी शामिल करने को तैयार है। इसके साथ ही अमेरिका के बाद यह दूसरी नौसेना होगी जो इस तरह के विमानों को शामिल करेगी।

नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले लंबी दूरी के समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-8 आई को इस साल शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘भारतीय नौसेना अमेरिकी नौसेना के बाद इस विमान का संचालन करने वाली दूसरी नौसेना होगी जो पी 8 पोसीडन का संचालन करेगी।’ उन्होंने कहा कि रूस निर्मित टी यू 142 एम विमान, बोइंग पी-8 आई के लिए अनुबंध साल 2009 में किया गया था। उनके अनुसार इन विमानों को शामिल किए जाने से भारतीय नौसेना की लंबी दूरी की समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताएं बढ़ जाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय नौसेना, बोइंग पी-8-आई, विमान, MiG-29 K, Supersonic Aircraft, Indian Navy