इस घटना के बाद कुछ यात्रियों को मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी
गुवाहाटी:
गुवाहाटी के आसमान में इंडिगो के दो विमान हवा में टकराते-टकराते बचे. इस घटना में चमत्कारिक रूप से बचे कुछ पैसेंजर और क्रू मेंबर इतने खौफजदा हो गए कि उन्हें मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि करीब चार यात्री और दो केबिन क्रू इस घटना से बुरी तरह हिल गए. यात्रियों ने चक्कर आने की शिकायत की जबकि केबिन क्रू को फर्स्ट एड उपलब्ध कराई गई. घटना मंगलवार शाम की है जब इंडिगो की मुंबई से गुवाहाटी आने वाली फ्लाइट लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाली थी. इसी समय चेन्नई जाने वाली इंडिगो की एक और फ्लाइट ने उड़ान भरी. यह पहले विमान से टकराती-टकराती बची.
---------------------------------------------------------------------------
दुबई में एमीरेट्स के विमान की क्रैश लैंडिंग, विमान के सभी यात्री सुरक्षित
---------------------------------------------------------------------------
गुवाहाटी की ओर उड़ान भर रही फ्लाइट मानसून के कारण बाधित हुई थी. इसके कारण इसे 250 से 300 फीट तक नीचे आना पड़ा था. ठीक इसी समय चेन्नई जाने वाले विमान ने टेकऑफ किया. प्रवक्ता के अनुसार, विमान ने आखिरकार नॉर्मल लैंडिंग की. चार यात्रियों और दो केबिन क्रू को मेडिकल मदद उपलब्ध कराई गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि करीब चार यात्री और दो केबिन क्रू इस घटना से बुरी तरह हिल गए. यात्रियों ने चक्कर आने की शिकायत की जबकि केबिन क्रू को फर्स्ट एड उपलब्ध कराई गई. घटना मंगलवार शाम की है जब इंडिगो की मुंबई से गुवाहाटी आने वाली फ्लाइट लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाली थी. इसी समय चेन्नई जाने वाली इंडिगो की एक और फ्लाइट ने उड़ान भरी. यह पहले विमान से टकराती-टकराती बची.
---------------------------------------------------------------------------
दुबई में एमीरेट्स के विमान की क्रैश लैंडिंग, विमान के सभी यात्री सुरक्षित
---------------------------------------------------------------------------
गुवाहाटी की ओर उड़ान भर रही फ्लाइट मानसून के कारण बाधित हुई थी. इसके कारण इसे 250 से 300 फीट तक नीचे आना पड़ा था. ठीक इसी समय चेन्नई जाने वाले विमान ने टेकऑफ किया. प्रवक्ता के अनुसार, विमान ने आखिरकार नॉर्मल लैंडिंग की. चार यात्रियों और दो केबिन क्रू को मेडिकल मदद उपलब्ध कराई गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं