दिल्ली में पार्किंग को लेकर एक बार फिर गोली चली। इस वारदात में चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
गोलीबारी की ये घटना दक्षिण दिल्ली के जमरूदपुर में हुई। गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश जमा करने आई गाड़ी का सिक्योरिटी गार्ड था।
वारदात करीब दोपहर साढ़े बारह बजे की है। जब कैश वैन जमरूदपुर के मेन रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम के सामने तिरछी खड़ी की गई। सड़क संकरी है और आवाजाही में दिक्कत की शिकायत कैशवैन के ड्राइवर से वहां गुजर रहे दो लड़कों ने की तो बात कहासुनी से शुरू होकर मारपीट में बदल गई।
फिर कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद वो वहां से भागा। लोगों ने जब पीछा किया तो फिर ब्लू बेल्स स्कूल के पास एक बार फिर फायरिंग की गई। इसके बाद लोगों ने पकड़ कर उस गार्ड की पिटाई कर दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं