विज्ञापन

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को दिया 17 अरब रुपये का ऑफर, जानिए क्या है मामला

Sukesh Chandrashekhar Offer To Elon Musk: सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में जेल में हैं. इसने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के साथ रिलेशन में होने का दावा भी किया था.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को दिया 17 अरब रुपये का ऑफर, जानिए क्या है मामला

Sukesh Chandrashekhar Offer To Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी को करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भारत की जेल में बंद एक महाठग से 2 अरब डॉलर (करीब 17 अरब रुपये ) के निवेश का ऑफर दिया है. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को लिखे एक पत्र में कहा कि वह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) में तुरंत 1 अरब डॉलर का निवेश करना चाहता है और आने वाले वर्ष में फिर 1 अरब डॉलर का निवेश करना चाहता है. 

पत्र में कहा गया है, "एलन, मैं आपकी कंपनी एक्स में तुरंत '1 बिलियन अमरीकी डालर' और अगले साल एक और '1 बिलियन अमरीकी डालर' निवेश करना चाहता हूं, जिससे कुल '2 बिलियन अमरीकी डालर' का निवेश होगा." 

मस्क की जमकर की तारीफ

चंद्रशेखर ने पत्र में मस्क को "मेरा आदमी" और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रं को "बड़ा भाई" कहा. साथ ही सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) में उनके नेतृत्व के लिए एक्स मालिक को बधाई दी, जिसे ट्रंप ने सरकारी खर्च में कटौती करने का काम सौंपा है. महाठग ने पत्र में लिखा, "एलन, आप ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मैं वास्तव में आदर करता हूं, आप सॉलिड, टैंकमैन, बुलेटप्रूफ हैं. आपने जो बनाया है, वह अद्भुत है. उस निर्माण का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ी बात होगी."

पहले ओपनएआई को दिया ऑफर

तीन सप्ताह में यह सुकेश चंद्रशेखर का दूसरा निवेश प्रस्ताव है, जो ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन को लिखे एक समान पत्र के बाद है. चंद्रशेखर ने इस महीने की शुरुआत में ऑल्टमैन को लिखा था कि वह चैटजीपीटी-निर्माता के भारतीय परिचालन के लिए उसमें 2 अरब डॉलर का निवेश करना चाहते हैं.

पत्र में कहा गया है, "जैसा कि आप और आपकी कंपनी अब भारत के राष्ट्रीय एआई एजेंडा का हिस्सा बनने की दिशा में काम कर रहे हैं, मैं ओपन एआई में तुरंत 1 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश करके एक छोटी भूमिका निभाना चाहता हूं, और इसे अगले पांच वर्षों में आपके भारतीय ऑपरेशन के लिए 2 बिलियन अमरीकी डालर तक बढ़ाना चाहता हूं." कथित ठग ने कहा, "सैम, जैसे आपने शून्य से शुरुआत की थी, मैंने भी विनम्र शुरुआत की है, फर्क सिर्फ इतना है कि मुझ पर बहुत सारे आरोप हैं. मुझे झूठे आरोप और कानूनी मामलों के साथ टैग कर दिया गया है. हालांकि, आज तक मेरे खिलाफ कोई भी मामला साबित नहीं हुआ है."

किस मामले में बंद

सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में जेल में हैं. इसने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के साथ रिलेशन में होने का दावा भी किया था. इसने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित कई जानी-मानी हस्तियों को पत्र लिखा है. इसने पिछले साल धर्मा प्रोडक्शंस में बहुमत हिस्सेदारी के लिए बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के सामने भी प्रस्ताव रखा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: