मेरठ के एसपी सिटी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की हिदायत दी थी. जिसके बाद मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की सफाई आई है. वीडियो वायरल होने पर मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा, ''कुछ लड़कों ने हमें देखते ही पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए और गली के अंदर भाग गए तो ये साफ़ हो गया कि ये बवाल करा सकते हैं. पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने का तरीक़ा ग़लत था, उपद्रवियों ने फ़ोर्स को देखते ही पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे तो तभी मैंने उनसे ये कहा कि अगर आप पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और भारत से इतनी नफरत करते हैं कि आप पत्थर फेंकते हैं तो पाकिस्तान चले जाए. हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.''
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 498 लोगों की पहचान कर ली गई है : उत्तर प्रदेश सरकार
इस मामले में मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, ''पथराव किया जा रहा था, भारत-विरोधी और पाकिस्तान के पक्ष वाले नारे लगाए जा रहे थे. स्थिति बहुत तनावपूर्ण थी. पीएफआई के पर्चे बांटे जा रहे थे. यह सब तब भी हो रहा था, जब धार्मिक नेता ने भी अपील की. हां, अगर स्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चुनाव बेहतर हो सकता था, लेकिन उस दिन स्थिति बेहद अस्थिर थी, हमारे अधिकारियों ने बहुत संयम दिखाया, पुलिस ने कोई गोलीबारी नहीं की.''
Prashant Kumar,ADG Meerut: Yes if situation was normal then choice of words could have been better, but that day the situation was extremely volatile,our officers showed a lot of restraint,there was no firing by Police. (2/2) https://t.co/B4HLcj6q6M
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2019
बता दें कि ये वीडियो 20 दिसंबर का है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नागरिक संशोधन ऐक्ट के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन (CAA Protest) हुए थे, उस दौरान एसपी मेरठ अखिलेश नरायण सिंह उपद्रवियों को नियंत्रण करने के लिए मेरठ की निसाड़ी गेट के पास एक गली में पहुंचते हैं और प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की हिदायत दे डालते हैं.
वीडियो में सिटी एसपी लोगों से कहते नज़र आए कि काली पट्टी बांधने वालों से कहो कि वो पाकिस्तान चले जाएं. इस दौरान एसपी सिटी ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया और वो साफ़ तौर पर लोगों को धमकाते नज़र आ रहे हैं. वो ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि खाओगे कहीं का और गाओगे कहीं का, आपके फोटो ले लिये गए हैं, लोगों की पहचान हो गई है, गली में कुछ हो गया तो तुम लोग क़ीमत चुकाओगे.
मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि ''जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं... उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं. फ़्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा. देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया. खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का. बताओ#####.. नहीं-नहीं फ़ोटो ले लिया हूं, बताऊंगा इनको. इनको बता देना#####.. इस गली को मैं... गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं. याद रखिएगा आप लोग.. ###तुम लोग भी क़ीमत चुकाओगे.''
बताते चले कि उस दिन हुई हिंसा में यूपी में कुल 21 लोगों की मौत हिई है जिसमें सबसे ज़्यादा 6 मौतें मेरठ में हुई हैं. (इनपुट एएनआई से भी)
Video: मेरठ के SP सिटी की प्रदर्शनकारियों को धमकी, कहा- पाकिस्तान चले जाओ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं