
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने होली के मौके पर ये तस्वीर ट्वीट की है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी अपनी नानी के साथ होली खेलने इटली गए
मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के ट्वीट को शेयर किया
इसी के साथ राहुल पर कस दिया तंज
राहुल गांधी के ट्वीट को शेयर करते हुए मीनाक्षी लेखी ने दोनों अलग अलग घटनाओं को जोड़ते हुए तंज कसा है. मीनाक्षी लेखी ने लिखा कि कार्ति की गिरफ्तारी ने नानी याद दिला दी. मीनाक्षी लेखी पेशे से वकील और बीजेपी की लोकसभा में सांसद हैं.
Very nice gesture, Karti’s arrest ने नानी याद दिला दी ! https://t.co/zy3BeFnq9M
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) March 1, 2018
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया था कि वह अपनी नानी के पास जा रहे हैं. गुरुवार को ही राहुल गांधी अपनी नानी को 'सरप्राइज' देने के लिए इटली रवाना हो गए. राहुल गांधी अपनी नानी के साथ होली का पर्व मनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.
My Nani is 93. She’s the kindest soul ever. This Holi weekend, I’m going to surprise her! I can’t wait to give her a hug.... #HappyHoli to all of you. Have a joyful celebration..
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 1, 2018
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मेरी नानी 93 साल की हैं. वह दुनिया में सबसे दयालु महिला हैं. इस बार होली की छुट्टी उनके साथ बिताकर मैं उन्हें 'सरप्राइज' देना चाहता हूं. मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आप सभी को होली की शुभकामनाएं. सभी आनंद से उत्सव मनाएं.'
उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया को फायदा पहुंचाने के आरोप में कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और मामले की जांच चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं