विज्ञापन

एक शादी में शामिल होने आए मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र कन्याकुमारी तट के पास समुद्र में डूब गए

इनके साथ आईं तीन अन्य महिला मेडिकल इंटर्न्स करूर से नेशी, थेनी से प्रीति प्रियंका और मदुरै से सरन्या को बचा लिया गया है और उनका इलाज असारीपल्लम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.

एक शादी में शामिल होने आए मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र कन्याकुमारी तट के पास समुद्र में डूब गए
रविवार को, चेन्नई के तीन अन्य लोग डूब गए.
चेन्नई:

तमिलनाडु में कन्याकुमारी तट के पास सोमवार को दो महिलाओं सहित पांच मेडिकल कॉलेज के छात्र समुद्र में डूब गए. इन छात्रों का मेडिकल का फाइनल ईयर था और कुछ ही सप्ताह में इन्हें डिग्री मिलने वाली थी. ये सभी एक बंद पड़े प्राइवेट बीच पर तैराकी कर रहे थे. कन्याकुमारी जिले के पुलिस अधीक्षक ई सुंदरवथनम ने एनडीटीवी को बताया, "छात्रों का समूह नारियल के पेड़ों के माध्यम से बंद लेमुर बीच तक पहुंच गया था. समुद्र के अशांत होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

जांचकर्ताओं का कहना है कि छात्रों का यह समूह, तिरुचिरापल्ली के एसआरएम मेडिकल कॉलेज के कई अन्य छात्र-छात्रओं के साथ रविवार को कन्याकुमारी की एक शादी में शामिल होने के लिए आया था.

यहां आकर ये सभी छोटे-छोटे समूहों में विभाजित हो गए और लगभग सभी शहर घूमने निकल गए. मगर यह विशेष समूह प्राइवेट बीच पर पहुंच गया था. डूबे हुए छात्रों की पहचान तंजावुर के चारुकावी, नेवेली के गायथिरी, कन्याकुमारी के सर्वदर्शित, डिंडीगुल के प्रवीण सैम और आंध्र प्रदेश के वेंकटेश के रूप में की गई है.

इनके साथ आईं तीन अन्य महिला मेडिकल इंटर्न्स करूर से नेशी, थेनी से प्रीति प्रियंका और मदुरै से सरन्या को बचा लिया गया है और उनका इलाज असारीपल्लम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. रविवार को, चेन्नई के तीन अन्य लोग उस समय डूब गए जब वे दूसरे समुद्र तट पर डुबकी लगा रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com