मीडियाकर्मियों के कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित होने के मामलों को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एक परामर्श जारी किया है. इसमें कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण संबंधी घटनाओं को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को एहतियात बरतने को कहा गया है. परामर्श में मीडिया घरानों के प्रबंधन से कहा गया है कि वे अपने कर्मियों का ध्यान रखें. इसमें कहा गया, ‘मंत्रालय को पता चला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की घटनाओं को कवर करने के दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी COVID-19 से संक्रमित हुए हैं.'
एक दिन पहले उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली की सरकारों ने मीडिया कर्मियों के लिए COVID-19 की जांच की व्यवस्था करवाई थी. चेन्नई में तमिल समाचार चैनल के कुछ पत्रकार हाल में संक्रमित मिले थे. मुंबई के आजाद मैदान में 16 और 17 अप्रैल को जांच करने के लिए बृहन्न्मुंबई महानगर पालिका ने 171 मीडियाकर्मियों के नमूने लिए थे जिनमें से 53 संक्रमित पाए गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं