पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Ex PM Imran Khan) गुरुवार को रैली में हुई फायरिंग में घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग में इमरान में पैर में चोट आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर में कई गोलियां चलाईं. एक शख्स की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हैं.इमरान की पार्टी ने इसे पूर्व पीएम की हत्या की कोशिश बताया है. इमरान पर हुई फायरिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "यह घटनाक्रम तब सामने आया जब मैं इस ब्रीफिंग के लिए आ रहा था. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं. हम घटनाक्रम पर निगाह जमाए हुए हैं.'
बता दें, पीएम पद से बेदखल होने के बाद से इमरान खान लगातार, वहां की सरकार के साथ मोर्चा खोले हुए हैं. फायरिंग के बाद इमरान के दाएं पैर पर पट्टी बंधी देखी गई जब उन्हें एक SUV पर ले जाया जा रहा था. गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके इमरान खान पर तब गोली चलाई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ आज़ादी मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे. इमरान की पार्टी PTI ने इसे पूर्व पीएम की हत्या की कोशिश बताया है.
* गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को
* ED का समन क्यों भेजते हो, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ : झारखंड के CM हेमंत सोरेन
गन के साथ कैमरे में दिखा इमरान खान का शूटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं