'अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं, दिल्ली के प्रचार मंत्री हैं': BJP सांसद गौतम गंभीर

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि बीजेपी का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा करना है. वो भी सच्चाई और ईमानदारी से. पिछले 15 साल में बीजेपी ने एमसीडी में क्या किया ये जनता जानती है. हम खोखले प्रचार नहीं करते हैं और न ही प्रचार के लिए लाखों रुपये मीडिया पर लगाते हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Elections 2022) के चार दिन पहले दिल्ली के सभी 7 सांसदों ने गुरुवार को पदयात्रा निकाली. इस दौरान पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. संविधान क्षेत्र से ज्यादा क्रिकेट के कॉमेंट्री बॉक्स में ज्यादा दिखने के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर गौतम गंभीर ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'जब दिल्ली डूब रही थी, तब विपश्यना करने मैं नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल गए थे. जब दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां कर दी गई थी, तब गुजरात-हिमाचल में मैं चुनाव प्रचार नहीं कर रहा था. सीएम प्रचार करने में जुटे थे.' गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री नाम लेना बहुत गलत है... अरविंद केजरीवाल तो दिल्ली के प्रचार मंत्री हैं.'

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि बीजेपी का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा करना है. वो भी सच्चाई और ईमानदारी से. पिछले 15 साल में बीजेपी ने एमसीडी में क्या किया ये जनता जानती है. हम खोखले प्रचार नहीं करते हैं और न ही प्रचार के लिए लाखों रुपये मीडिया पर लगाते हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का इस एमसीडी चुनाव में पूरा फोकस गाजीपुर लैंडफिल और अन्य लैंडफिल को लेकर है. इससे जुड़े सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि मीडिया वालों को क्रू मेंबर के साथ खुद जाकर वहां देखना चाहिए कि सच्चाई क्या है. जो सच्चाई है उसे दिखाना चाहिए. अगर काम हुआ है तो जनता को दिखाइए और काम नहीं हुआ है तो मत दिखाइए. अब तक आप और अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों को झूठ दिखा रहे हैं और झूठ सुना रहे हैं.

गौतम गंभीर ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में कई काम किए हैं. उनका प्रचार करने के लिए निगम के पास फंड की कमी है. वरना जो थोड़ी-बहुत नाराजगी है, वो भी दूर कर देते. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी योजनाओं और सेवा के मुद्दों पर एमसीडी चुनाव लड़ रही है. पिछले एक साल में हमने लैंडफिल की ऊंचाई 50 फीट कम कर दी है. अगले तीन सालों में तीनों साइट पूरी तरह खत्म कर देंगे.

बता दें कि एमसीडी की सभी 250 सीटों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. रिजल्ट 7 दिसंबर को आएगा.

ये भी पढ़ें:-

"MCD चुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही AAP": अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया दावा

MCD इलेक्शन से पहले केंद्र ने चला बड़ा दांव, 'जहां झुग्गी वहां मकान' से 50 लाख लोगों को होगा फायदा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com