बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजस्थान के अस्पताल में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत को अत्यंत दुःखद एवं दर्दनाक करार देते हुए कहा है कि इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की उदासीनता असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना है. मायावती ने आरोप लगाया कि सबसे अधिक दुःखद कांग्रेस नेतृत्व, खासकर पार्टी की महिला राष्ट्रीय महासचिव (प्रियंका गांधी वाड्रा) की इस मामले में चुप्पी साधे रखना है. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा होता कि वह उत्तर प्रदेश की तरह कांग्रेस महासचिव (प्रियंका गांधी वाड्रा) राजस्थान के कोटा के उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं.'
प्रियंका गांधी की स्कूटी का चालान भरने के लिए कांग्रेसियों ने सड़क पर मांगा चंदा
1. कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक। तो भी वहाँ के सीएम श्री गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2020
3. यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘माओं‘‘ से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यू.पी. की जनता को सर्तक रहना है।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2020
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने गुरूवार को बयान जारी कर कहा, 'यदि कांग्रेस महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृत बच्चों की मां से नहीं मिलती हैं, तो फिर उत्तर प्रदेश में किसी भी मामले में यहां के पीड़ित परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ एवं कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी और इससे प्रदेश जनता को सर्तक रहना है.' बयान में कहा गया है कि भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस शासित राज्यों के किसी न किसी भाग में दलितों और गरीबों के साथ जुल्म-ज्यादती, दुर्व्यवहार, बलात्कार, हिंसा और अन्य प्रकार के शोषण तथा उत्पीड़न की घटनाएं लगातार हो रही है जो किसी से भी छिपी नहीं है.
आईआईटी कानपुर जांच करेगा कि क्या फैज अहमद फैज की नज़्म हिंदू विरोधी है?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव उन पीड़ितों से कभी मिलकर उन्हें सांत्वना देने तथा घटनाओं की पुनरावृति रोकने के संबंध में प्रदर्शन कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों नहीं करती हैं और वह केवल यूपी में ही ऐसा क्यों करती है यह सोचने वाली बात है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों एवं धार्मिक अल्पसंख्यको का सही संवैधानिक तौर पर देखभाल किया होता तो फिर इनको आज सत्ता से बाहर नहीं होना पड़ता और ना ही इतने बुरे दिन देखने पड़ते.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं