मुंबई:
महानगर मुंबई के मानखुर्द एरिया (Mankhurd area)में शुक्रवार को एक गोदाम में भीषण आग (Massive fire) लग गई. 19 फायर ब्रिगेड वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है. आग लगने से अब तक किसी भी मौत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. विजुअल्स में एक इमारत से धुएं का गुबार उठता हुआ देखा जा सकता है.फायर डिपोर्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2.45 बजे की है.
#WATCH I Maharashtra: A fire has broken out at a godown in Mankhurd area of Mumbai; no injuries reported so far. pic.twitter.com/LtaRkvaVty
— ANI (@ANI) February 5, 2021
गोदाम में स्क्रैप मटेरियल रखा जाता था. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं