
देश भर में होली की जमकर तैयारियां की जा रही हैं. त्योहार को खास बनाने के लिए जहां आम लोग खासे उत्सुक हैं, वहीं व्यापारियों की भी तैयारी पूरी है. इस मौके पर देश भर में करीब 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होने की उम्मीद है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस बार भी होली पर चीन के बने सामानों का व्यापारियों और ग्राहकों ने बहिष्कार किया. साथ ही उन्होंने बताया कि उपभोक्ता खर्च में वृद्धि के चलते होली के त्योहार पर तेजी से बिक्री हो रही है.

होली का त्योहार नजदीक आते ही दिल्ली के सभी थोक और खुदरा बाजार पूरी तरह सजे हुए हैं. सभी बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ होली के अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है. खंडेलवाल ने बताया कि इस त्योहार पर भारत में ही निर्मित हर्बल रंग और गुलाल के साथ ही पिचकारी, गुब्बारे, चंदन , पूजा सामग्री, परिधान सहित अन्य सामानों की जमकर बिक्री हो रही है. साथ ही मिठाइयां, ड्राई फ्रूट , गिफ्ट आइटम्स, फूल एवं फल, कपड़े , फ़र्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स सहित कई उत्पादों की भी जबरदस्त मांग दिखाई दे रही है. साथ ही रंग-अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता-पजामा और सलवार सूट की मांग कर रहे हैं. वहीं, हैप्पी होली लिखे टी-शर्ट की मांग भी बाजार में लगातार बनी हुई है.

आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद: खंडेलवाल
खंडेलवाल ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है और हर त्योहार या किसी भी धार्मिक आयोजन से व्यापार निश्चित रूप से बढ़ता है. होली से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय व्यवसायों, छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों एवं एमएसएमई सेक्टर विशेष रूप से लाभ होता है. यह होली देश भर में व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.
कैट के आंकड़ों के अनुसार, इस साल होली का त्योहार व्यापारियों के लिए 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 20% अधिक है. पिछले साल यही कारोबार करीब 50 हज़ार करोड़ रुपये का था. एक अनुमान के अनुसार दिल्ली के बाजारों में ही करीब 8 हज़ार करोड़ से अधिक के व्यापार होने की संभावना है.
दिल्ली में 3 हजार से ज्यादा होली मिलन समारोह
उन्होंने बताया कि इस साल भी दिल्ली सहित देश भर में भर में बड़े पैमाने पर होली समारोहों का आयोजन हो रहा है, जिसके चलते बैंक्वेट हाल, फार्म हाउस, होटलों, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक पार्कों में होली समारोह आयोजनों का तांता लगा हुआ है. अकेले दिल्ली भर में छोटे बड़े मिलाकर 3 हजार से ज्यादा होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं