हाजीपुर:
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो-दिवसीय बिहार-झारखंड बंद के दौरान नक्सलियों ने पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के करीब रेल पटरी उड़ा दी, जिससे इस रेलखंड पर चार घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा।
पुलिस के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के घोसवर गुमटी के समीप रेल पटरी को नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। इस घटना के तुरंत बाद लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि इस घटना के बाद करीब चार घंटे तक इस रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित रहा। बाद में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेल पटरी दुरुस्त की गई तथा इस रेलखंड पर रेल परिचालन प्रारंभ हो गया।
उन्होंने कहा कि घटना के कारण लंबी दूरी तक चलने वाली करीब छह ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई थीं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों झारखंड के चतरा में नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटि के नक्सलियों द्वारा भाकपा (माओवादी) के 10 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा (माओवादी) ने शनिवार और रविवार को बंद का आह्वान किया है।
पुलिस के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के घोसवर गुमटी के समीप रेल पटरी को नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। इस घटना के तुरंत बाद लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि इस घटना के बाद करीब चार घंटे तक इस रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित रहा। बाद में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेल पटरी दुरुस्त की गई तथा इस रेलखंड पर रेल परिचालन प्रारंभ हो गया।
उन्होंने कहा कि घटना के कारण लंबी दूरी तक चलने वाली करीब छह ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई थीं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों झारखंड के चतरा में नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटि के नक्सलियों द्वारा भाकपा (माओवादी) के 10 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा (माओवादी) ने शनिवार और रविवार को बंद का आह्वान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं