विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

जब चुनाव चल रहे थे तो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में कैसे थे : मनोज झा का सरकार से सवाल

राजद के नेता मनोज झा ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है. ये 5000 रुपये लीटर पेट्रोल भी कर देंगे तो उन्हें पता है वोट कैसे लेना है. जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करती रहेगी.  

जब चुनाव चल रहे थे तो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में कैसे थे : मनोज झा का सरकार से सवाल
पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने पर विपक्ष के नेताओं ने सरकार से किया ये सवाल
नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि (Petrol-Diesel Price) कर दी गई है और कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है. जबकि डीजल (Diesel Price Delhi) 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. महंगाई को लेकर सपा के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि महंगाई तो हमेशा ही बढ़ती है पर चुनाव के डर के मारे ये रुके हुए थे. सरकार की नीति रही है जब-जब चुनाव हो महंगाई ना बढ़ाई जाए. जब चुनाव आते हैं तो ये ध्यान रखते हैं कि नियंत्रण रखें. चुनाव खत्म हो जाते हैं तो महंगाई फिर बढ़ाने लगते. जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा इन्हें मतलब नहीं. जनता पूरी तरह दुखी और पीड़ित है.

खुदरा महंगाई आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची, थोक महंगाई में भी उछाल

उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि तेल के दाम बढ़ने का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में कहा गया है कि राजा कोई गलती नहीं करता. ये तो अपराध कर रहे हैं, सरासर गलत बोल रहे हैं. पहले ये हर रोज कीमतें बढ़ाते थे, फिर बीच में रोक दिया था चुनावों की वजह से. अब चुनाव खत्म हो गया तो एलपीजी समेत सबके रेट बढ़ा दिए. 

राजद के नेता मनोज झा ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है. ये 5000 रुपये लीटर पेट्रोल भी कर देंगे तो उन्हें पता है वोट कैसे लेना है. जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करती रहेगी.  सरकार कहती है पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रण में नहीं हैं तो फिर चुनाव जब चल रहा तो इस पर नियंत्रण कैसे था. झूठ बोलने की भी  सीमा होती है. मैं तो कह रहा हूं एक साथ बढ़ाइए. मैं तो उन्हें ढूंढ रहा हूं तो सिलेंडर की डमी लेकर घूमा करते थे. उन्हें वापस लाइये अब.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com