विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

PM मोदी को मनमोहन सिंह की चिट्ठी, कहा-मेमोरियल से कोई छेड़छाड़ न हो, नेहरू सिर्फ़ कांग्रेस के ही नहीं

पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर नेहरू मेमोरियल से छेड़छाड़ न करने की अपील की है. चिट्ठी में मनमोहन सिंह ने लिखा है कि नेहरू न सिर्फ़ कांग्रेस के बल्कि पूरे देश के नेता थे.

PM मोदी को मनमोहन सिंह की चिट्ठी, कहा-मेमोरियल से कोई छेड़छाड़ न हो, नेहरू सिर्फ़ कांग्रेस के ही नहीं
फाइल फोटो
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर नेहरू मेमोरियल से छेड़छाड़ न करने की अपील की है. चिट्ठी में मनमोहन सिंह ने लिखा है कि नेहरू न सिर्फ़ कांग्रेस के बल्कि पूरे देश के नेता थे. इसलिए उनके म्यूज़ियम के नेचर और कैरेक्टर को नहीं बदला जाना चाहिए. लिहाज़ा पंडित नेहरू की स्मृतियों से जुड़े तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहिए. 

संसदीय समिति ने कहा- नोटबंदी से जीडीपी घटी और बेरोजगारी बढ़ी, भाजपा सांसदों ने रोक दी रिपोर्ट

मनमोहन सिंह ने लिखा है कि वाजपेयी सरकार के छह साल के दौरान नेहरू की स्मृतियों से कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ, लेकिन अब ऐसा होना भारत सरकार का एजेंडा लग रहा है. दरअसल सरकार तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स में नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम और लाइब्रेरी की जगह को मिलकर सभी प्रधानमंत्रियों के म्यूज़ियम स्थापित करने की तैयारी में है.

1984 दंगों को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर सुखबीर सिंह बादल ने किया पलटवार, कही यह बात...
 
s3l5jcmo

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि अपने कार्यकाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी भी एनएमएमएल और तीन मूर्ति भवन से छेड़छाड़ की कोशिश नहीं की लेकिन अब ये केन्‍द्र सरकार का एजेंडा बन गया है. 

1984 दंगों को लेकर राहुल के बचाव में आए चिदंबरम: मनमोहन सिंह ने माफी मांगी थी, अब राहुल को जिम्मेदार ठहराना गलत

उन्‍होंने चिट्ठी में कहा कि नेहरू के योगदान को किसी भी तरह से मिटाया नहीं जा सकता है. इतना ही नहीं उन्‍होंने अटल जी के उस भाषण का जिक्र भी अपनी चिट्ठी में किया जो उन्‍होंने नेहरू जी के निधन के बाद संससद में दिया था. अटल जी ने अपने भाषण में कहा था कि नेहरू जी का जैसे विराट व्‍यक्तित्‍व, विपक्ष को अभी अपने साथ लेकर चलने की क्षमता निकट भविष्‍य में देखने को नहीं मिलेगी.  उन्‍होंने कहा था कि वैचारिक मतभेद के बावजूद हम उनके महान विचारों, निष्‍ठा, देश के प्रति प्रेम और अदम्‍य साहस के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करते हैं.  

मनमोहन सिंह सरकार में ज़्यादा थी विकास दर, मोदी सरकार ने फजीहत के बाद हटाया डाटा

पीएम मोदी को मनमोहन की चिट्ठी
- तीन मूर्ति भवन नेहरू मेमोरियल बना रहे
- नेहरू मेमोरियल से कोई छेड़छाड़ न हो
- मेमोरियल की प्रकृति, चरित्र से छेड़छाड़ न हो
- नेहरू कांग्रेस के ही नहीं, पूरे देश के नेता
- वाजपेयी के समय में भी कोई बदलाव नहीं
- अब ऐसा होना सरकार का एजेंडा लगता है

VIDEO: मनमोहन सिंह ने कहा था, नोटबंदी-जीएसटी इस सरकार की दो बड़ी गलतियां

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com