विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा, जानें कौन-कौन से 18 विभाग थे उनके पास

सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है. उनके पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे.

मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा, जानें कौन-कौन से 18 विभाग थे उनके पास
नई दिल्ली:

दिल्ली आबकारी घोटाला केस (Delhi Excise Scam Case) में गिरफ्तार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पद से त्यागपत्र दे दिया है. मनीष सिसोदिया के साथ ही एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी पद छोड़ने की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के नंबर 2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया के पास 18 विभाग थे. शिक्षा और वित्त जैसे विभाग उनके पास पहले से थे बाद में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग और गृह विभाग का प्रभार भी दिया गया था.

सिसोदिया के वित्त, शिक्षा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, श्रम, योजना,भूमि और भवन, जागरूकता, सेवाएं, कला, संस्कृति और भाषा जैसे विभाग थे. 

मनीष सिसोदिया के पास इन विभागों की थी जिम्मेदारी

  1.  शिक्षा मंत्रालय
  2.  वित्त मंत्रालय
  3. श्रम
  4. रोजगार
  5. लोक निर्माण विभाग
  6. कला और संस्कृति और भाषाएं
  7. ऊर्जा
  8. आवास
  9.  शहरी विकास
  10. जल
  11. योजना विभाग
  12. भूमि और भवन
  13. जागरूकता
  14. सेवा
  15. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
  16.  इंडस्ट्रीज
  17.  आबकारी
  18. स्वास्थ्य

साथ ही केजरीवाल कैबिनेट के वो सभी विभाग भी सिसोदिया के पास थे जो किसी अन्य मंत्रियों को नहीं आवंटित किया गया था.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: