Adani Group ने निवेशकों को दिया भरोसा, कहा - हमारे पास कर्जों को चुकाने के लिए 'पर्याप्त पैसा' उपलब्ध

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अधिकारियों ने आने वाले सालों में अपने दायित्वों और कंपनी की क्षमताओं पर पूरा जोर दिया है.

Adani Group ने निवेशकों को दिया भरोसा, कहा - हमारे पास कर्जों को चुकाने के लिए 'पर्याप्त पैसा' उपलब्ध

अदाणी ग्रुप के एशिया रोड शो (Adani Asia Road Show) को लेकर निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स आ रहा है.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) का एशिया रोड शो (Asia Road Show) 27 फरवरी से शुरू हो चुका है. BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, यह रोड शो कल यानी सोमवार को सिंगापुर (Singapore) में आयोजित हुआ. इस दौरान रोड शो में भाग लेने वाले निवेशकों को अदाणी ग्रुप के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है. एशिया रोड शो (Adani Asia Road Show) के पहले दिन वहां मौजूद लोगों के अनुसार, अदाणी ग्रुप के अधिकारियों ने आने वाले सालों में अपने दायित्वों और कंपनी की क्षमताओं पर पूरा जोर दिया है.

इस शो के दौरान अदाणी ग्रुप के अधिकारियों ने निवेशकों को बताया कि अगले तीन साल तक मैच्योर होने वाले कर्जों को चुकाने के लिए हमारे पास पर्याप्त पैसा उपलब्ध है. इतना ही नहीं, अदाणी ग्रुप के पास 800 मिलियन डॉलर की क्रेडिट फैसिलिटी (Credit Facility) भी मौजूद है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि निवेशकों की तरफ से अदाणी ग्रुप के एशिया रोड शो (Adani Asia Road Show) को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अदाणी ग्रुप के अधिकारियों की यह बैठक प्राइवेट थी, इसलिए बैठक में मौजूद लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर ब्लूमबर्ग को यह जानकारी दी है. हालांकि, जब ब्लूमबर्ग की ओर से इस मुद्दे को लेकर अदाणी ग्रुप से संपर्क किया गया तो उनकी ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.