देश में मौजूदा हालातों को लेकर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार और मीडिया (Indian Media) को निशाने पर लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर तंज कसा है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सुशांत केस (Sushant Singh Death Case) में केंद्र सरकार और मीडिया के रवैये को सवाल उठाते हुए कहा कि चीन ने हमारी ज़मीन छोड़ दी है, इकॉनोमी 5 ट्रिलियन हो चुकी हैं, करोड़ों लोगों को नौकरियां भी मिल चुकी हैं, किसान व्यापारी सब मुनाफ़े में हैं, स्वच्छ भारत और डिजिटल-स्किल इंडिया सफल हो चुके हैं. सिर्फ देश में एक ही मुसीबत है कि रिया का पूरा खानदान अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. उन्होंने (Manish Sisodia) कहा कि केंद्र और मीडिया 24 घंटे इसके लिए मेहनत कर रहे हैं.
अक्सर हमको लगता है -'हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे'. पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 6, 2020
इसीलिए #10Hafte10Baje10Minute
अभियान में शामिल होना ज़रूरी है-अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखने के लिए@ArvindKejriwal pic.twitter.com/0cJa7Lejsw
बता दें कि देश इस वक्त कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. एक तरफ कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के डराने वाले आंकड़े को पार कर चुके हैं. दूसरी तरफ चीन के साथ तनातनी जारी है. कोरोना संकट ने देश की अर्थव्यस्था की कमर तोड़कर रख दी हैं, हालांकि इसका असर पूरे विश्व पर पड़ा है. मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार और मीडिया पर निशाना साधते हुए संकेतों में कहा है कि देश की बड़ी समस्याओं के मुकाबले सुशांत मामले को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है.
बता दें कि बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले में तीन एजेंसियां अलग अलग जांच कर रही हैं. सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी भी मौत के कारणों की जांच कर रही हैं. सुशांत बीते 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर मृत अवस्था में पाए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं