मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच मचे घमासान के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में ट्रांसफ़र, पोस्टिंग को 'धंधा' बताया है। सिसोदिया ने कहा कि हमने इस धंधे को पिछले तीन महीने में रोक दिया है।
इससे एक दिन पहले ही अधिकारियों ने अपने साथ हो रहे व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया था। सिसोदिया ने कहा, हमने जो भी ट्रांसफर किए वे काबिलियत के आधार पर थे और इसे पूरी ईमानदारी से किया। इसलिए लोग हमारा विरोध कर रहे हैं।
बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भेजी, जिसमें उन्होंने बीते 4 दिनों में किए गए सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग को रद्द करने के आदेश दिए हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पलट कर एक चिट्ठी उपराज्यपाल को भेजी, जिसमें पूछा गया है कि आखिर किस नियम के तहत इन फैसलों को रद्द करने का आदेश दिया गया है। माना जा रहा है कि गुरुवार को उपराज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री के खत का जवाब दिया जाएगा।
इससे एक दिन पहले ही अधिकारियों ने अपने साथ हो रहे व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया था। सिसोदिया ने कहा, हमने जो भी ट्रांसफर किए वे काबिलियत के आधार पर थे और इसे पूरी ईमानदारी से किया। इसलिए लोग हमारा विरोध कर रहे हैं।
बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भेजी, जिसमें उन्होंने बीते 4 दिनों में किए गए सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग को रद्द करने के आदेश दिए हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पलट कर एक चिट्ठी उपराज्यपाल को भेजी, जिसमें पूछा गया है कि आखिर किस नियम के तहत इन फैसलों को रद्द करने का आदेश दिया गया है। माना जा रहा है कि गुरुवार को उपराज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री के खत का जवाब दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं