हैदराबाद के बोराबांदा इलाके में तेज बारिश के बहाव में एक आदमी अपनी मोटरसाइकिल (बाइक) सहित बहने लगा. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई. हैदराबाद में अक्सर बारिश के समय बारिश का पानी तेज बहाव का रूप ले लेता है लेकिन मोटरसाइकिल सहित आदमी को पानी में बहते देख लोग हैरान रह गए.
<
#WATCH | A person in the Borabanda area of Hyderabad, along with his two-wheeler, was being washed away, later rescued by locals, as heavy rain lashes the city. pic.twitter.com/d8607D3QEn
— NDTV (@ndtv) October 13, 2022
>
हैदराबाद की गलियों में बारिश का पानी सड़कों पर ही बहता है और ड्रेनेज सिस्टम बारिश के पानी को तत्काल संभाल नहीं पाता है. इसी कारण बारिश होने पर जलभराव की स्थिति हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को बारिश समाप्त होने के बाद भी पानी में से होकर ही आना-जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें-
'बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें सभी मंत्री'- दीपोत्सव की समीक्षा से पहले बोले योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं