विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

मथुरा : पीएम की हत्या की धमकी देने वाला फरार, भाई हिरासत में, रैली के लिए सुरक्षा कड़ी

मथुरा : पीएम की हत्या की धमकी देने वाला फरार, भाई हिरासत में, रैली के लिए सुरक्षा कड़ी
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
मथुरा: मथुरा में 25 मई को आयोजित होने वाली बीजेपी की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की धमकी देने संबंधी मैसेज भेजने वाला शख्स गांव से फरार हो गया है। पुलिस उसके भाई को हिरासत में लेकर उसकी खोज के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात सर्विलांस के जरिये मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान नौहझील क्षेत्र के नावली गांव निवासी रामवीर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उसके आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

पुलिस ने उसके भाई लक्ष्मण सिंह को हिरासत में लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पहले भी किडनी आदि अंगदान करने जैसे मैसेज कई लोगों को भेज चुका है तथा शरारती मैसेज भेजता रहा है। वह अलग-अलग ईंट भट्ठों पर मुनीम के रूप में काम करता रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर समीक्षा की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मथुरा, पीएम मोदी को धमकी, मथुरा में बीजेपी रैली, Narendra Modi, Mathura, BJP Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com