विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

दिल्ली : झुग्गी बनाने को लेकर हुए झगड़े में शख्स की गोली मारकर हत्या

इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर गुरदीप और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 और लोगों की तलाश जारी है.

दिल्ली : झुग्गी बनाने को लेकर हुए झगड़े में शख्स की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक शख्स की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक, 3-4 जुलाई की रात आनंद पर्वत इलाके से एक शख्स ने सूचना दी कि उसके घर में कुछ लोगों ने उसके भाई को गोली मार दी है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घायल दीपक अस्पताल जा चुका था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर गुरदीप और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 और लोगों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक गुरदीप का दीपक से झुग्गी बनाने को लेकर झगड़ा था,इसलिए गुरदीप अपने दोस्तों के साथ दीपक के घर आया और उस पर फायरिंग कर दी. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-संसद में हमें बोलने नहीं दिया जा रहा, NDTV से बोले अधीर रंजन चौधरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: