प्रतीकात्मक चित्र
वलसाड:
गुजरात के वलसाड जिले के नानी कोसमडी गांव में रविवार को एक श्रमिक ने अपनी एक वर्षीय नातिन सहित परिवार के सात सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद खुद की भी जान दे दी।
वलसाड पुलिस के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी करण सिंह परमार के मुताबिक धर्मपुर के पुलिस इंस्पेक्टर चिराग टंडेल सहित पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
श्रवण (36) ने अपनी पत्नी शांता, दो बेटों, तीन बेटियों और एक वर्षीय नातिन की अपने घर में कथित तौर पर हत्या कर दी। टंडेल ने कहा कि प्राथमिकी जांच में पता चला है कि श्रवण ने सभी की हत्या तेज धारदार हथियार से की। इसके बाद उसने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली।
वलसाड पुलिस के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी करण सिंह परमार के मुताबिक धर्मपुर के पुलिस इंस्पेक्टर चिराग टंडेल सहित पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
श्रवण (36) ने अपनी पत्नी शांता, दो बेटों, तीन बेटियों और एक वर्षीय नातिन की अपने घर में कथित तौर पर हत्या कर दी। टंडेल ने कहा कि प्राथमिकी जांच में पता चला है कि श्रवण ने सभी की हत्या तेज धारदार हथियार से की। इसके बाद उसने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली।