विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

VIDEO: शारजाह से आए यात्री ने मोजों में छुपा रखा था ₹27 लाख से अधिक कीमत का सोना, एयरपोर्ट पर धरा गया

यात्री ने इस सोने को अपने मोजे में छुपा रखा था जिसकी कीमत 27 लाख 33 हजार 105 रुपये आंकी गई है.

VIDEO: शारजाह से आए यात्री ने मोजों में छुपा रखा था ₹27 लाख से अधिक कीमत का सोना, एयरपोर्ट पर धरा गया
यात्री ने सोने को पेस्‍ट के रूप में पाउच में भरकर मोजों के नीचे छुपा रखा था
नई दिल्‍ली:

कस्‍टम विभाग के अधिकारियों ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से 530.700 ग्राम सोना जब्‍त किया है. इस यात्री ने इस सोने को अपने मोजे में छुपा रखा था जिसकी कीमत 27 लाख 33 हजार 105 रुपये आंकी गई है. यह यात्री फ्लाइट क्रमांक IX184 से 26 जुलाई को शारजाह से वाराणसी आया था. सोने को ब्राउन रंग के पेस्‍ट के रूम में दो काले प्‍लास्टिक के पाउच में रखा गया था.

इस यात्री ने दोनों पाउच को अपने पैरों के नीचे चिपका रखा था और इसके ऊपर मोजे पहन रखे थे. तलाशी के दौरान यह दोनों प्‍लास्टिक पाउच बरामद किए गए. यात्री को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

* मनी लॉन्डरिंग के तहत गिरफ्तारी का ED का अधिकार बरकरार, SC ने कहा - गिरफ्तारी प्रक्रिया मनमानी नहीं
* उद्धव ठाकरे से एक दिन पहले खरी-खोटी सुनने वाले CM एकनाथ शिंदे ने अब यूं दी बर्थडे की बधाई
* लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने 'ज़मीन के बदले नौकरी' केस में गिरफ़्तार किया

मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारी गलत नही: सुप्रीम कोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com