विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

सोशल साइट्स पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाला शख्स गिरफ्तार, 400 क्लिप बरामद

सोशल साइट्स पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाला शख्स गिरफ्तार, 400 क्लिप बरामद
बेंगलुरु: सोशल साइट्स पर महिलाओं के सैकड़ों अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में सीबीआई ने बेंगलुरु से कौशिक कुओनर नामक एक शख्स को गिरफ़्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक़ एक सर्च ऑपरेशन के दौरान इस शख़्स को गिरफ़्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद गैजेट्स से 400 आपत्तिजनक वीडियो क्लिप भी बरामद हुए हैं।

हैदराबाद की एक NGO कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ख़ुद संज्ञान लेते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। किसी भी मामले में अपराध की जगह और उसके समय के बारे में साफ जानकारी नहीं थी, इसलिए सीबीआई ने इन वीडियो संदेशों का पता लगाने के लिए आधुनिक सॉफ़्टवेयर का सहारा लिया। इसी के सहारे सीबीआई कौशिक तक पहुंचने में कामयाब हुई।

ऐसे ही एक एमएमएस के सिलसिले में सीबीआई ओडिशा से दो लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई कौशिक को दिल्ली ला सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अश्लील वीडियो, बेंगलुरु, पोर्न वीडियो, एमएमएस, MMS, Obscene Video, Porn Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com