विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2023

चेन्नई जाने वाली फ्लाइट छूटने पर धमकी भरा कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने इस बारे मे ंजानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई जाने वाली एक उड़ान में बम होने की कथित रूप से फर्जी कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

चेन्नई जाने वाली फ्लाइट छूटने पर धमकी भरा कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई जारी
हैदराबाद:

चेन्नई-हैदराबाद की एक उड़ान को सोमवार को आरजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकीभरा फोन आया था. फोन कर जिस शख्स ने धमकी दी थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस बारे मे ंजानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई जाने वाली एक उड़ान में बम होने की कथित रूप से फर्जी कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि विमान हैदराबाद से चेन्नई के लिए रवाना होने वाला था, तभी उस व्यक्ति ने हवाईअड्डे पर बम की धमकी दी.

बम की धमकी की कॉल के बाद, हवाईअड्डा सुरक्षा ने तुरंत उड़ान की जांच शुरू की और यात्रियों को निकाला गया. जांच के बाद, यह पाया गया कि यह एक यात्री ने फर्जी कॉल था जो कि फ्लाइट के लिए लेट हो गया था. देरी के कारण उसकी बोर्डिंग से इनकार कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें : PM मोदी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री UPI और PayNow के बीच लिंक सेवा की शुरुआत के बनेंगे साक्षी

ये भी पढ़ें : VIDEO: सिंगर सोनू निगम के साथी को सेल्फी लेने आए फैंस ने किया घायल, FIR दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com