सूरत जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने महज 15 दिन की अपनी नवजात बच्ची को कथित तौर पर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। समझा जाता है कि पिता अपने यहां बच्ची का जन्म होने से खफा था।
बच्ची की मां की शिकायत का हवाला देते हुए कदाद्रा पुलिस थाने के प्रभारी भागाभाई धीरभाई भगोल ने बताया कि राजू यू ठाकरे ने अपनी पत्नी मीनाबेन ठाकरे के साथ हुए झगड़े के बाद सोमवार को अपने घर में नवजात शिशु को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उसके पति को लड़का चाहिए था और जब से इस बच्ची का जन्म हुआ था, तब से उनका रोज झगड़ा हुआ करता था।
उसने कहा कि रविवार की रात को भी उसने बच्ची की और उसकी पिटाई की, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी घर से बाहर चला गया और मीनाबेन उसकी तलाश में उसके पीछे गई। जब वह नहीं मिला, तो वह घर लौट आई और उसे वहां बच्ची मृत मिली। उसने बताया कि उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की तलाश जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं