विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

"जिस तरह आपका पेट बढ़ रहा है, आप..." : ममता बनर्जी का अपने कार्यकर्ता के साथ बातचीत का वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कार्यकर्ता बयान दे रहा है,इसी दौरान ममता उसे रोककर कहती हैं, "जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर सकते हैं."

"जिस तरह आपका पेट बढ़ रहा है, आप..." : ममता बनर्जी का अपने कार्यकर्ता के साथ बातचीत का वीडियो वायरल
ममता बनर्जी की बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ता के साथ रोचक बातचीत हुई
कोलकाता:

बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक बैठक के दौरान अपनी पार्टी-तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता से उसके वजन (weight) के बारे में सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कार्यकर्ता बयान दे रहा है,इसी दौरान ममता उसे रोककर कहती हैं, "जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर सकते हैं. क्‍या आप अस्‍वस्‍थ्‍य हैं?" इस कार्यकर्ता ने अपनी 'बॉडी शेमिंग' से नाराज हुए बिना कहा कि उसे न तो शुगर (डायबिटीज) है, न ब्‍लड प्रेशर और वह फिट है. उसने अगले कुछ मिनट में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को अपने वर्कआउट के बारे में बताने की कोशिश की. हालांकि इससे प्रभावित हुए बिना ममता ने अपनी बात जारी रखी. सीएम ने कहा, "निश्चित रूप से कुछ समस्‍या तो है. आपका इतना बड़ा 'मध्‍य प्रदेश' कैसे हो सकता है. " हास्‍यबोध का परिचय देते हुए उन्‍होंने शरीर के 'मध्‍य भाग' के लिए राज्‍य के नाम का इस्‍तेमाल किया. 

बैठक में उपस्थित, अन्‍य लोगों के मुस्‍कुराने के बीच यह क्रॉस एक्‍जामिनेशन जारी रहा. 

ममता बनर्जी और इस तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच बातचीत इस प्रकार रही..

क्‍या आप टहलते हैं? 
"रोजाना"
क्‍या आप ज्‍यादा खाते हैं?
"मैं सुबह पकौड़ी खाता हूं. यह आदत है."
आप रोज पकौड़ी क्‍यों खाते हैं? ऐसे तो आप कभी वजन कम नहीं कर पाएंगे.?
कार्यकर्ता ने जवाब दिया-"लेकिन मैं रोज तीन घंटे एक्‍सरसाइज करता हूं."

सीएम ने इसका प्रदर्शन करने को कहा तो इस कार्यकर्ता का जवाब था कि वह दिन में रोज 1000 कपाल भाति (breathing exercise) करता है. 
इस पर ममता ने कहा-यह संभव नहीं है. उन्‍होंने कहा, "यदि तुम मुझे 1000 कपाल भाति करके दिखाओगे तो मैं इसी समय तुम्‍हें 10 हजार रुपये दूंगा...असंभव. आप यह भी नहीं जानते कि सांस कैसे लेना और छोड़ना है. "

- ये भी पढ़ें -

* "Sidhu Moose Wala की सुरक्षा घटाने की जांच के आदेश दिए CM भगवंत मान ने
* कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ने करवाया सिद्धू मूसे वाला का मर्डर, फेसबुक पोस्ट के जरिए ली जिम्मेदारी
* "नीतीश ने RCP सिंह को बेटिकट करने के चक्कर में अपना नुकसान तो नहीं कर लिया?

राज्यसभा चुनाव : BJP ने 18 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानिए पूरी लिस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com