विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2013

नाराज ममता बनर्जी ने सबके सामने अपने सुरक्षा कर्मचारियों को डांट पिलाई

कोलकाता: अपने तुनकमिजाज अंदाज के लिए मशहूर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके गुस्से का कोप झेलना पड़ा है उनके सुरक्षा अधिकारियों को।

दरसल ममता बनर्जी कल कोलकाता में चल रहे पुस्तक मेले में गईं थी। वहां से जब ममता बाहर आईं, तो उन्हें ले जाने के लिए गाड़ी थोड़ी देर से पहुंची। इस दौरान ममता बनर्जी से मिलने के लिए कई लोग वहां जमा हो गए।

गाड़ी आने में हो रही देरी से ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने एक सुरक्षा कर्मचारियों को सबके सामने जमकर डांट पिला दी। सभी लोगों के सामने मुख्यमंत्री ने सुरक्षा अधिकारी से कहा कि उन्हें इसके लिए मार पड़नी चाहिए। पूर्व में भी वह प्रधानमंत्री की पिटाई संबंधित एक विवादित बयान दे चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, ममता बनर्जी की तुनकमिजाजी, ममता बनर्जी का गुस्सा, Angry Mamata Banerjee, Security Guards
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com