विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 19, 2018

केजरीवाल का धरना, दिल्ली में ममता बनर्जी की 'अतिसक्रियता' और यह तस्वीर, आखिर क्या है इसके पीछे की राजनीति

वहीं ममता के मन में क्या है यह बहुत कुछ राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव भी तय कर सकता है.

Read Time: 4 mins
केजरीवाल का धरना, दिल्ली में ममता बनर्जी की 'अतिसक्रियता' और यह तस्वीर, आखिर क्या है इसके पीछे की राजनीति
केजरीवाल सरकार के मसले को लेकर ममता की अगुवाई में पीएम मोदी से मिले थे ये मुख्यमंत्री
नई दिल्ली: क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  का धरना राष्ट्रीय राजनीति में पर्दे के पीछे खेले जा रहे खेल का एक जरिया बन गया है जिसका नतीजा 2019 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. एक ओर जहां कांग्रेस, एनडीए के सामने बड़ा गठबंधन बनाने की कोशिश में सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ समझौता करने को राजी है, वहीं टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने पिछले दो दिनों में जिस तरह की सक्रियता दिखाई है उससे लगता है कि वह खुद को तीसरे मोर्चे की नेता के तौर प्रोजेक्ट कर रही हैं. नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिये वह दो दिन के लिये दिल्ली आई थीं. लेकिन इस बीच उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे के लिये आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का समर्थन किया तो अरविंद केजरीवाल की समस्याओं को लेकर वह दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात भी कर डाली.

सत्ता पाना ही रहा एकमात्र लक्ष्य तो सफल नहीं होगा तीसरा मोर्चा: येचुरी

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जो तस्वीर नजर आई उसमें केरल के मुख्यमंत्री पिनारी विजयन, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी भी शामिल थे. अब अगर इस तस्वीर के पीछे गणित को समझें तो पिनारी विजयन सीपीआईएम से आते हैं जो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के विरोधी खेमे वाममोर्चे की घटक दल है और इस मोर्चे में केरल लॉबी हमेशा से हावी रही है. बेमेल गठबंधन के दौर में जहां सपा-बीएसपी, कांग्रेस-जेडीएस आ सकते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर केरल लॉबी के जरिये टीएमसी और सीपीआईएम एक साथ आ जाएं.

तीसरा मोर्चा: ममता बनर्जी का फॉर्मूला- आपस में नहीं बीजेपी से लड़ो, पर ये हैं 7 बड़ी चुनौतियां

दूसरी ओर कर्नाटक में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने वाले एचडी कुमारस्वामी भी ममता के साथ पीएम मोदी से मिलने गये थे. एक ओर जहां कांग्रेस दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के धरने का विरोध कर रही है और वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस को धिक्कारने में जुटे हैं तो कुमारस्वामी का ममता की अगुवाई में केजरीवाल के पक्ष में पीएम मोदी से मिलना कांग्रेस के लिये अच्छे संकेत नहीं है. हाल ही में एनडीए से अलग हुये चंद्रबाबू नायडू तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे की वकालत कई बार कर चुके हैं.

ममता बनर्जी का मिशन 2019: तीसरे मोर्चे के लिए विपक्ष को ही नहीं, BJP के बागी नेताओं को साथ लाने में जुटीं

बात करें राहुल गांधी  की तो ममता बनर्जी की तरह अभी वह क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत में ज्यादा सहज नहीं दिखाई दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन का जुगाड़ कर रही कांग्रेस को झटका लगा है. बीएसपी ने सभी विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ लाये गये महाभियोग प्रस्ताव का भी विरोध कर कांग्रेस को झटका दिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि ममता बनर्जी अंदर ही अंदर कम से कम अभी राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार करने के मूड में नही हैं. वहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से दिये गये इफ्तार पार्टी में भी वह नहीं गई.  

वीडियो :  दिल्ली में संवैधानिक संकट की स्थिति : ममता बनर्जी​


वैसे भी लोकसभा में अभी जो स्थिति है उसमें टीएमसी की ताकत कांग्रेस से कुछ कम नहीं है. कांग्रेस के 34 सांसद हैं तो कांग्रेस के पास 48 सांसद हैं. वहीं ममता के मन में क्या है यह बहुत कुछ राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव भी तय कर सकता है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अरविंद केजरीवाल को क्या आज मिलेगी जमानत? राउस एवेन्यू कोर्ट में हो रहे सवाल-जवाब
केजरीवाल का धरना, दिल्ली में ममता बनर्जी की 'अतिसक्रियता' और यह तस्वीर, आखिर क्या है इसके पीछे की राजनीति
"मुझे ज़बरदस्ती पुलिस कस्टडी में रखा गया...": स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार ने दाखिल की याचिका
Next Article
"मुझे ज़बरदस्ती पुलिस कस्टडी में रखा गया...": स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार ने दाखिल की याचिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;