विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

आयकर विभाग ने 'दुर्गा पूजा समिति मंच' को भेजा नोटिस तो केंद्र सरकार पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- चुनावों के दौरान...

ममता बनर्जी ने राज्य में उत्सव आयोजकों की शीर्ष संस्था ‘दुर्गा पूजा समिति मंच’ को कर (टैक्स) का नोटिस जारी करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की सोमवार को आलोचना की.

आयकर विभाग ने 'दुर्गा पूजा समिति मंच' को भेजा नोटिस तो केंद्र सरकार पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- चुनावों के दौरान...
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर ठन गई है. इस बार मामला ‘दुर्गा पूजा समिति मंच' को आयकर विभाग के नोटिस से जुड़ा है. ममता बनर्जी ने राज्य में उत्सव आयोजकों की शीर्ष संस्था ‘दुर्गा पूजा समिति मंच' को कर (टैक्स) का नोटिस जारी करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की सोमवार को आलोचना की. उन्होंने कहा कि ‘पूजा समितियों' को आयकर के दायरे में नहीं रखा जाना चाहिए. चुनावों के दौरान हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वही लोग चुनावों के बाद दुर्गा पूजा आयोजकों से कर लेना चाह रहे हैं. बनर्जी ने कहा, ‘चुनावों के दौरान, वे (भाजपा) हिंदू धर्म की बात करते हैं और इसके बाद वे दुर्गा पूजा के आयोजकों से आयकर इकट्टा करने का प्रयास कर रहे हैं.' दुर्गा पूजा समितियों के मंच को आयकर नोटिस कथित रूप से पिछले सप्ताह भेजा गया है. 

बीजेपी ने ममता बनर्जी से पूछा- TMC नेताओं को जो सीबीआई अधिकारी धमका रहे हैं उनके नाम बताएं

बनर्जी ने कहा कि यह त्योहार एक सामाजिक समारोह है, न कि एक वाणिज्यिक, जबकि सरकार के कुछ सामाजिक दायित्व भी हैं. उन्होंने पूछा, ‘दुर्गा पूजा समितियां आम लोगों से दान एकत्र करती हैं और प्रायोजकों को ‘पूजा' आयोजित करने के लिए भी कहती हैं. वे अपनी कमाई से ऐसा नहीं करते हैं. तो ऐसे में आईटी रिटर्न दाखिल करने का सवाल ही कहां है?' बनर्जी ने कहा, ‘मैं पूजा समितियों को आयकर के दायरे में लाये जाने के केन्द्र के रूख की निंदा करती हूं. यह पूजा का अपमान है. यह कोई वाणिज्यिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सामाजिक है और सरकार के सामाजिक दायित्व होते हैं. समाज के प्रति हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है.' आपको बता दें कि दुर्गा पूजा समितियों के मंच को आयकर विभाग ने उत्सव के दौरान अपने व्ययों पर रिटर्न दाखिल करने को कहा है.  

कोलकाता में ममता बनर्जी ने विशाल रैली को किया संबोधित​

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
प्रधानमंत्री ने एक-एक काम का लिया हिसाब... मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
आयकर विभाग ने 'दुर्गा पूजा समिति मंच' को भेजा नोटिस तो केंद्र सरकार पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- चुनावों के दौरान...
अमीर गर्लफ्रेंड, हाशिम बाबा, पुलिस की दोस्ती और अपराधियों से यारी... जिम मालिक की हत्या के 5 अनसुलझे सवाल
Next Article
अमीर गर्लफ्रेंड, हाशिम बाबा, पुलिस की दोस्ती और अपराधियों से यारी... जिम मालिक की हत्या के 5 अनसुलझे सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com