सूरत:
सूरत के औद्योगिक इलाके हजीरा में शनिवार दोपहर से लगी आग पर 22 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। यह आग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो में लगी थी, जिस पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था।
इस हादसे में अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अधिकारी पूरे डिपो के नुकसान का जायजा ले रहे हैं। आईओसी के डिपो में सबसे पहले पेट्रोल टैंक नंबर 4 में आग लगी। तेज हवाओं की वजह से आग ने तीसरे और पांचवें नंबर के टैंकों को अपनी चपेट में ले लिया था।
इस हादसे में अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अधिकारी पूरे डिपो के नुकसान का जायजा ले रहे हैं। आईओसी के डिपो में सबसे पहले पेट्रोल टैंक नंबर 4 में आग लगी। तेज हवाओं की वजह से आग ने तीसरे और पांचवें नंबर के टैंकों को अपनी चपेट में ले लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं