यह ख़बर 05 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हजीरा संयंत्र में लगी आग

खास बातें

  • इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हजीरा स्थित संयंत्र में एक तेल भंडारण टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई।
सूरत:

इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हजीरा स्थित संयंत्र में एक तेल भंडारण टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई।

दमकल कर्मचारियों ने बताया कि सूरत और आस-पास के शहरों से दमकलकर्मियों को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया है।

हजीरा संयंत्र में नौ भंडारण टैंक हैं जिनमें से पांच पेट्रोल के और चार डीजल के हैं। इनमें से एक टैंक में अपरान्ह आग लग गई जो तेजी से फैल गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आग से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।