खास बातें
- इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हजीरा स्थित संयंत्र में एक तेल भंडारण टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई।
सूरत: इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हजीरा स्थित संयंत्र में एक तेल भंडारण टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई।
दमकल कर्मचारियों ने बताया कि सूरत और आस-पास के शहरों से दमकलकर्मियों को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया है।
हजीरा संयंत्र में नौ भंडारण टैंक हैं जिनमें से पांच पेट्रोल के और चार डीजल के हैं। इनमें से एक टैंक में अपरान्ह आग लग गई जो तेजी से फैल गई।
आग से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।