विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2014

पाक ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारतीय चौकियों को बनाया निशाना

पाक ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारतीय चौकियों को बनाया निशाना
फाइल फोटो
जम्मू:

पाकिस्तानी सैनिकों ने करीब एक माह की शांति के बाद बुधवार  फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तीन सब सेक्टर में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इस पर भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के आज जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे।'

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मंडी और सब्जियान सब सेक्टर में भारी गोलीबारी की और 81 एमएम के मोर्टार बम दागे। पाक सैनिकों ने कश्मीर घाटी में एक अग्रिम इलाके में भी गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया, 'यह बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी थी तथा पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया।'

मोर्टार दागे जाने के अलावा हल्के हथियारों तथा आटोमैटिक हथियारों से भी गोलीबारी किए जाने की रिपोर्ट है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'उकसावे के कारण भारतीय सैनिकों ने भी उचित जवाब दिया।' उन्होंने बताया कि उसके बाद से ही दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टिकट नहीं मिलने से नवाब मलिक नाराज, अजित पवार के घर पहुंचकर समझाने के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े
पाक ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारतीय चौकियों को बनाया निशाना
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Next Article
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com