आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली में महिलाओं को एक हजार रुपये की मासिक सहायता राशि देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की और चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया. इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में दो हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ की गई थी. इस योजना का लाभ किसे मिलेगा और कौन इसके लिए अप्लाई कर सकता है. आइए जानते हैं.
क्या कर पाएंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कल यानी 13 दिसंबर से इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. फिलहाल योजना के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मैनुअली हर घर जाकर महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करेंगे. अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पोर्टल उपलब्ध नहीं होगा.
महिला सम्मान योजना की पात्रता क्या है?
महिला सम्मान योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो दिल्ली की आधिकारिक मतदाता है. वे महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है वही इस योजना का लाभ ले सकती हैं. सरकार की कोशिश है कि समाज में आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को ही इसका लाभ मिल सके. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है. वहीं अधिकतम आयु सीमा को 60 साल है. अगर किसी महिला के पास चार पहिया वाहन है तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता?
- महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
- महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
- महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को पहले ही दिल्ली सरकार की तरफ से पेंशन का लाभ दिया जा रहा है
- महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया गाड़ी है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.
महिलाओं की मदद कर पाना हमारा सौभाग्य
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जेल से वापस आने के बाद से मैं आतिशी के साथ इस योजना को लागू करने में लगा हुआ था और अब इसे लागू कर दिया गया है'. उन्होंने कहा, 'यह हमारा कोई ऐहसान नहीं है. महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं. बच्चों को संस्कार देती हैं. उन्हें पाल-पोस कर बढ़ा करती हैं और वो ही हमारा भविष्य हैं. ऐसे में महिलाओं की अगर हम मदद कर सकें तो ये हमारा सौभाग्य है.'
ये भी पढ़ें-:
विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली सरकार महिलाओं को देगी 2100 रुपये,अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं