विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

महेश भट्ट, आलिया भट्ट, सोनी राजदान को 'जान से मारने की धमकी' देने वाला धरा गया

महेश भट्ट, आलिया भट्ट, सोनी राजदान को 'जान से मारने की धमकी' देने वाला धरा गया
महेश भट्ट, आलिया भट्ट, सोनी राजदान को 'जान से मारने की धमकी' देने वाला धरा गया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महेश भट्ट, आलिया भट्ट, सोनी राजदान को 'जान से मारने की धमकी' मिली
भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग की थी, अब गिरफ्तार किया गया
कहा जा रहा है धमकी देने वाला खुद को यूपी का डॉन बता रहा था
मुंबई: फिल्ममेकर महेश भट्ट, उनकी पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. महेश भट्ट ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र और यूपी पुलिस को शुक्रिया अदा किया है.

मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में महेश भट्ट को फिरौती के लिए कॉल आने के बाद मामला दर्ज करवाया गया था कि फोन करने वाले ने सोनी राजदान और आलिया भट्ट को भी जान से मारने की धमकी दी थी. एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक, महेश भट्ट को किसी अज्ञात शख्स द्वारा किए गए कॉल में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. यह फोन फिरौती के लिए किया गया था.
 
भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. मामले की जांच एंटी-एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दी गई थी. कहा जा रहा है कि पहले उन्हें एसएमएस और वॉट्सऐप के जरिए धमकी दी गई और धमकियों को हल्के में न लेने के लिए कहा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेश भट्ट, सोनी राजदान, आलिया भट्ट, Mahesh Bhatt, Alia Bhatt, Soni Razdan, Death Threat To Alia Bhatt, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, Badrinath Ki Dulhania