विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2011

वर्धा आश्रम से 'गायब' हुआ बापू का चश्मा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने कहा, "आश्रम की ओर से अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हमें चोरी या फिर चश्मा गायब होने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।"
वर्धा (महाराष्ट्र): सेवाग्राम वर्धा आश्रम से महात्मा गांधी का चश्मा 'गायब' हो गया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि चश्मे का नवम्बर से कुछ पता नहीं चल रहा है। आश्रम के अध्यक्ष एमएम गडकरी ने कहा कि कर्मचारियों से चश्मे के बारे में किसी से कुछ नहीं कहने को कहा गया है। गडकरी ने कहा, "हमने झोंपड़ी में रखे गए उन सभी सामानों की सूची बनाई है, जिन्हें गांधीजी उपयोग करते थे। सूची में गांधीजी का चश्मा शामिल नहीं है। जो लोग झोंपड़ी की सफाई करते हैं, उन्होंने महसूस किया कि गांधीजी के चश्मे का कुछ पता नहीं चल रहा है।" वर्धा के पुलिस अधीक्षक एमजी नाले ने कहा, "आश्रम की ओर से अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हमें चोरी या फिर चश्मा गायब होने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।" आखिरकार चश्मा गायब होने की स्थिति में पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज की गई, इस संबंध में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा कि ट्रस्ट के अधिकारी जल्द ही एक बैठक करेंगे, जिसमें आगे के कदम के बारे में फैसला लिया जाएगा। महात्मा गांधी 1936 में वर्धा आए थे। उन्होंने नागपुर से 75 किलोमीटर दूर स्थित इस स्थान पर एक आश्रम बनवाया था, जो उनकी कर्मभूमि के रूप में मशहूर हुआ। इस स्थान पर हर वर्ष तीन लाख लोग आते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महात्मा गांधी, वर्धा, चश्मा, Mahatma Gandhi, Spectacles, Wardha