विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

ईसा मसीह पर महात्मा गांधी का पत्र होगा नीलाम, कीमत 32 लाख

पत्र पर छह अप्रैल, 1926 की तिथि अंकित है और गांधी ने इसे भारत में अपने साबरमती आश्रम से लिखा था.

ईसा मसीह पर महात्मा गांधी का पत्र होगा नीलाम, कीमत 32 लाख
ईसा मसीह पर महात्मा गांधी का मूल पत्र होगा नीलाम
नई दिल्ली: महात्मा गांधी ने अपने जिस पत्र में ईसा मसीह की मौजूदगी की प्रकृति पर चर्चा की थी, उसे नीलामी के लिए रखा गया है और इसे कोई भी 50,000 डॉलर की राशि देकर खरीद सकता है.

महात्मा गांधी के खास करीबी बोले- मैंने कभी नहीं कहा था कि ‘हे राम’ बापू के आखिरी शब्द नहीं थे

पत्र पर छह अप्रैल, 1926 की तिथि अंकित है और गांधी ने इसे भारत में अपने साबरमती आश्रम से लिखा था.

हल्की स्याही में टाइप किया गया और गहरे रंग की स्याही से हस्ताक्षर किया यह पत्र बीते कई दशक से संग्रहित एक निजी संग्रह का हिस्सा था और अब पेनसिलवेनिया स्थित राब कलेक्शन इसकी नीलामी करने जा रहा है.

Amrit Kaur: इस राजकुमारी को महात्मा गांधी बुलाते थे बेवकूफ, ऐसे बनीं देश की पहली स्वास्थ्य मंत्री

अमेरिका के मिल्टन न्यूबेरी फ्रैंट्ज में ईसाई धर्मगुरू को लिखे पत्र में गांधी ने लिखा, ‘‘ईशु मानवता के सबसे महान गुरुओं में से एक थे.’’ 

राब कलेक्शन के प्रधान नाथन राब ने इस पत्र को शांति की दिशा में धर्मों की दुनिया के लिये गांधी का दृष्टिकोण बताया. उन्होंने कहा, ‘‘ईशू में उनका विश्वास मानवता के एक गुरु के तौर पर था, जो उनके समकक्ष व्यक्तियों के साथ समानता तलाशने का उनका एक प्रयास दर्शाता है.’’

देखें वीडियो - गांधी जी के सेहत के फलसफे
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com